बागबाहरा : पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी का आयोजन
बागबाहरा विकासखंड के ग्राम भोथा में पशुधन विकास विभाग की ओर से बागबाहरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम भोथा में 5 अक्टूबर को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया उप संचालक पशुधन विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पशु मेला का आयोजन ग्राम पंचायत भोथा में सुबह 8 बजें से 2 बजें तक आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी में उन्नत गाय,संकर बछिया, उन्नत बछड़ा, बैल, भैंस भैंसा , बकरा बकरी,सूकर एवं कुकड़ा मुर्गी, जापानी बटेर,बतख आदि रखा गया प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा तीन तीन सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी दिया गया.
जिसमें जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए पशु पालकों को अधिक से अधिक संख्या में उन्नत नस्ल के पशुपालन करने प्रोत्साहित किया गया और बागबाहरा जंगली क्षेत्र में विशाल रूप से सक्षम बनने का सुझाव दिया।साथ ही शासन से बैल , भैंसा,बकरी, मुर्गी , आदि से मिलने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया गया.
इस अवसर पर पशुओं को टीकाकरण किया गया साथ ही पशुपालकों को पशुओं में किसी भी प्रकार का बीमारी या अन्य प्रकार का लक्षण दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सालय पर संपर्क करने की सलाह दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राम गोपाल पशु चिकित्सालय अधिकारी महासमुंद, और बागबाहरा जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर के साथ बागबाहरा पशु विभाग के सभी डॉ. एवं जनपद सदस्य सभापति रामबाई ठाकुर, पूर्व सरपंच तुलाराम ठाकुर ,जनपद सदस्य माधोराम मांझी , सरपंच गायत्री पांडे,
डॉ आधार धृनलहरे, डॉ लिलेश्वर, भोजराम एवं पंच और ग्रामवासी शामिल हुए।