news-details

पिथौरा : खेत में बिछाया था करंट, चपेट में आकर एक की मौत के बाद खेत के मालिक ने डरकर खाया था जहर, तीन गिरफ्तार

ग्राम अमलीडीह में 25 सितंबर को किसान पीताम्बर ध्रुव के खेत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में खेत मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं। आरोपियों ने मूंगफली की फसल को जंगली सुअर से बचाने के लिए खेत में करंट का तार बिछाया था, जिसके चपेट में आकर खिलेश्वर साहू की मौत हो गई थी। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह का रहने वाला युवक खिलेश्वर साहू (34 ) अचानक 25 सितंबर 2024 को गायब हो गया था। परिजनों ने दो दिनों तक उसे ढूंढते रहे। नहीं मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी । 27 सितंबर को कुछ ग्रामीणों ने पीताम्बर ध्रुव के खेत के आसपास से सड़न की बदबू आने की सूचना पुलिस को दी।

28 सितंबर को छन्नूलाल साहू द्वारा थाना पिथौरा में दी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट 198/2024 के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सहित पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में क़ब्र खोदकर शव को बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त खिलेश्वर साहू के रूप में की गई थी। इसी दिन खेत के मालिक पीताम्बर ध्रुव ने डरकर जहर का सेवन कर लिया था। पुलिस ने उसे भी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी। जांच में पता चला कि, मूंगफली की फसल को जंगली सूअर से बचाने के लिए कंरट का तार को खेत के आसपास बिछाया गया था। इस तार में फंस कर खिलेश्वर साहू की मौत हो गई थी। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए खेत में ही गड्ढा खोदकर खिलेश्वर साहू को दफना दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में खेत मालिक पीताम्बर ध्रुव, विद्याधर सिन्हा, कृष्ण कुमार पटेल के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है।





अन्य सम्बंधित खबरें