news-details

पटेवा क्षेत्र में खडी ट्रकों से डीजल चोरी मामले में 03 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द पुलिस के द्वारा खडी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा ।

सायबर सेल एवं थाना पटेवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी की 09 अक्टूबर 2024 के रात्रि करीबन 07.00 बजे उसके हाईवा वाहन क्रमांक CG 06 HB 9666 को उसका ड्राईवर सुशील यादव घर के सामने खड़ा कर लॉक किया था । 10 अक्टूबर के सुबह करीबन 07.00 बजे मेरा दूसरा ड़ाईवर किशन लाल साहू द्वारा हाईवा वाहन को चेक किया तो हाईवा के टंकी का ढक्कन खुला हुआ था डीजल नही था, उक्त बाते मेरे ड्राईवर किशन लाल साहू के द्वारा बताने पर मैं अपने घर में लगे CCTV कैमरा को चेक किया तो पता चला कि दिनांक 10 अक्टूबर 2024 के सुबह लगभग 04 बजे से 04.30 बजे के मध्य CCTV फुटेज में 409 जैसा हाफ डाला वाला वाहन से तीन लोग मेरे घर के सामने खड़ी प्रार्थी के हाईवा वाहन क्रमांक CG 06 HB 9666 के टंकी को खोलकर टंकी में पाईप लगाकर डीजल खिंचकर 409 जैसे हाफ डाला वाली वाहन के डाला में दिखाई दे रहे है । मेरे हाईवा में श्री ओम स्वास्तिक फ्यूल्स रसनी से फुल टैंक करवाकर आया था । मेरे हाईवा वाहन क्रमांक CG 06 HB 9666 के टंकी से लगभग 300 लीटर डीजल कीमती करीबन 27,900 रूपये को 409 जैसा हाफ डाला वाला वाहन से आये तीन लोग चोरी कर ले गये है ।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध/धारा 303(2) बीएनएस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि ओडिसा के लोग डीजल चोरी करने छत्तीसगढ की ओर आए है कि सूचना पर ओडिसा से तीन संदिग्ध व्यक्ति (01) अली मोहम्मद कादरी पिता मोहम्मद इकबाल कादरी उम्र 43 वर्ष पता- वार्ड नंबर 15 मोंगरापाली खरियार रोड थाना जोंक जिला नुवापाड़ा (ओडिसा), (02) मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद उस्मान उम्र 26 वर्ष पता- वार्ड नंबर 13 पटेल नगर खरियार रोड थाना जोंक जिला नुवापाड़ा (ओडिसा) तथा (04) हबीब खान पिता अजमेरी खान उम्र 42 वर्ष पता- ग्राम गड़रोली मक्सी थाना मक्सी जिला साजापुर (मध्यप्रदेश) से पूछताछ किया गया ।पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है। टीम के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके सेपूछताछ करने पर अततः टूट गया और बताया कि छत्तीसगढ महासमुन्द में रेकी कर अशोक लिलेण्ड इकोमेट वाहन क्रमांक CG 04 NR 5718 से दिनांक 10.10.2024 के रात्रि में झलप में हाईवा से करीबन 300 लीटर डीजल चोरी किये तथा दिनांक 12.10.2024 को ओडिसा राज्य से लगे छत्तीसगढ राज्य के अन्य जगहों से लगभग 250 लीटर डीजल चोरी किये है। चोरी करने के बाद हम लोग मेरे वार्ड नं 15 में स्थित कर्मा चैक के मकान में वाहन व डीजल सहित जाकर रूकते थे फिर मैं व मो फरहान अपने घर चले जाते थे। तथा शाकिर खान, आजाद खां, मो. हबीब खां तथा लाला खां वहीं रूकते थे। दिनांक 13.10.2024 को सभी द्वारा चोरी किये हुए डीजल का बटवारा किये है। आरोपी के कब्जे से डीजल 270 लीटर कीमती 24300 रूपये, अशोक लिलेण्ड इकोमेट वाहन कीमती 1000000 रूपये तथा 03 नग मोबाईल कीमती 15000 रूपये जुमला कीमती 10,39,300 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना पटेवा में अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा फरार 03 आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है। यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।




अन्य सम्बंधित खबरें