सिंघोड़ा : सड़क हादसे में कार सवार पिता-पुत्र घायल
सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैकिन के पास एन एच 53 रोड़ पर कार की टक्कर से दूसरी कार में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए.
पी. पी. कम्पाउंड थाना हिंदपीडी जिला रांची झारखंड निवासी मनिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 07:30 बजे वह अपनी हुण्डाई वेन्यू कार क्रमांक JH 01 ET 2728 में, पुत्र निहाल सिंह के साथ रांची से निकलकर अपने ससुराल टाटीबंध रायपुर जा रहा था. कार को मनिंदर सिंह चला रहा था. बगल सीट में उसका लडका निहाल सिंह बैठा था.
लगभग दोपहर 02:30 बजे एनएच 53 रोड ग्राम पैकिन चौक के पास सामने ट्रकों की लाईन लगी थी. पुलिस वाले छोटी वाहनों को साईड करा रहे थे. मनिंदर सिंह भी अपनी कार को धीरे कर राईट इंडीकेटर देकर कर रहा था.
तभी से पीछे से आ रही महिन्द्रा एक्स यू व्ही 300 कार क्रमांक CG 04 MR 6250 का चालक अपनी कार को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार क्रमांक JH 01 ET 2728 को पीछे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मनिंदर सिंह की कार का संतुलन खो जाने से गाडी डिवाइडर से टकरा गई पीछे से कार क्रमांक CG 04 MR 6250 का चालक मनिंदर सिंह की कार को पीछे ढकेलते करीबन 100 मीटर की दूरी पर सामने ले गया. मनिंदर सिंह की कार डिवाइडर से टकराने एवं एक्सीडेंट होने से कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे में मनिंदर सिंह के नाक, सीने, घुटना तथा निहाल सिंह को दाहिने घुटना में चोट लगी है. घटना को पैकिन चौक के पास उपस्थित कुछ लोग एवं पुलिस वाले देखे है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.