बसना : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सीसी रोड निर्माण कार्य के चार इकाईयों का किया भूमिपूजन
बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मण्डल गढफुलझर ग्राम पंचायत गणेशपुर के ग्राम इंदरपुर में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने 7 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य के तीन इकाईयों (सतनाम पारा, पटेल पारा एवं बसंत पटेल के घर से घनश्याम घर तक) का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सीसी रोड का निर्माण होने से नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनें तथा जल्द समाधान करने एवं शासन से अनेक विकास कार्यों की मांग कर क्षेत्रवासियों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,मण्डल अध्यक्ष माधव साव, महामंत्री प्रहलाद साहू, सरपंच उद्धव सिदार, उपसरपंच कैलाश पटेल, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय भोई,जनपद सदस्य प्रतिनिधि शशीकांत साव, विधायक कार्यालय गढफुलझर प्रभारी हरजिंदर सिंह, ग्राम पंचायत बरोली सरपंच कमलेश साव, कुरचुण्डी सरपंच भोजकुमार साव, सरपंच ढोढरकसा महावीर सिदार,एसडीओ नयन प्रधान, जगतराम पटेल, हेमचंद साव, सुरेश साहू, महेन्द्र साव, लखेराम बंजारा, पुनीत पटेल, नरहरी पोर्ते,पंचगण परमानंद पटेल, मदनलाल पटेल, गौरांगो अजगल्ले, रामचरण निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम भतकुन्दा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं रंगमंच भवन के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा
बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भतकुन्दा में घुरुवा घर से मुख्य सड़क तक 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 272 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य का विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किये तथा रंगमंच भवन निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपए की घोषणा किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि सीसी रोड का निर्माण होने से सभी नागरिकों को आने जाने में सुविधा मिलेगी एवं रंगमंच भवन में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन करने में सुविधा होगी।
इस दौरान उन्होंने सभी को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भाजपा महासमुंद जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, ग्राम पंचायत भतकुन्दा सरपंच,निज सचिव नरेन्द्र बोरे, विधायक प्रतिनिधिगण अरविंद मिश्रा,सोनू छाबड़ा, जनपद पंचायत पिथौरा सभापति सोहन पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय भोई,भाजपा मण्डल पिरदा महामंत्री द्वय इंदल बरिहा, राजकुमार पटेल,त्रिलोचन भोई, शोभाराम तांडी,विधायक कार्यालय पिरदा प्रभारीगण विमला बेहरा,अश्वनी प्रधान, सांकरा प्रभारी दिव्य कुमार भोई, गोपाल गडतिया, सम्पत पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन भुषण तांडी ने किया।