news-details

बसना क्षेत्र में सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

सुकदेव वैष्णव; बसना थाना क्षेत्र में सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवम्बर को सूचक रोशन चैधरी पिता जगतराम चैधरी निवासी पितईपाली थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के द्वारा थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पत्नी घर में थी 02 व्यक्ति घर में आये और बोले कि पुराने सोने चांदी के जेवर को साफ करते है. सोना हो तो चमकाकर सेम्पल दिखा देंगे कहने पर उनके झांसे में आकर अपने सोने के मंगलसूत्र को साफ करने के लिये दिया तो उसे एक प्लास्टिक पैकेट में डाला व पाउडर डालकर साफ करता हू कहकर अपने पास रख लिया कुछ देर बाद प्लास्टिक पैकेट वापस किये व आरोपी चला गया.

कुछ समय बाद शंका होने पर प्लास्टिक पैकेट को चेक करने पर उसमें मंगलसूत्र नही था। मंगलसूत्र को चमकाने के नाम पर दोनो आरोपियो के द्वारा प्रार्थी की पत्नी के साथ ठगी कर धोखाधडी करने कि रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा आस पास में लगे सीसीटीव्ही को चेक किया गया जिसे सीसीटीवी फुटेज में 02 आरोपी जाते दिखे। पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज में मिले फोटो के आधार पर आरोपियो की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला ठगी करने वाला एक व्यक्ति का हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मिलता जूलता मिल रहा है जो सिंघनपुर के पास खडा है.

पुलिस के द्वारा उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल रवाना होकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) अमन कुमार साव पिता अरूण कुमार साव उम्र 24 साल निवासी पचगाछिया थाना गोपालपुर जिला भागलपुर बिहार का रहने वाला बताया। पूछताछ करने पर बताया कि 3 नवम्बर को अपने साथ फकीर सोना के साथ ग्राम पितईपाली व 27 अक्टूबर 2024 को सूचक नारायणी साहू निवासी ग्राम सराईपाली थाना बसना की रिपोर्ट पर अपराध धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किए गए प्रकरण में भी अपने साथी मिथुन उर्फ कौशल कंसारा के साथ ग्राम सराईपाली में सोने चमकाने के नाम पर मंगलसूत्र व टाप्स को धाखाधडी कर अपराध घटित करना स्वीकार किया।

पुलिस टीम के द्वारा थाना बसना के ग्राम सराईपाली के प्रकरण में घटना में प्रयुक्त मो0सा0 क्रमांक CG13AS6851 कीमती 70,000 रूपये, 01 नग मोबाईल फोन कीमती 20,000 रूपये, 01 नग बैटरी तराजू कीमती 1000 रूपये, सोने/चाॅदी चमकाने वाला पाउडर, 01 नग सोने का लाकेट 2.28 ग्राम कीमती 15,000 रूपये, 01 नग चांदी का रिंग 6.400 ग्राम कीमती 1000 रूपये, सोने का दाना 3.78 ग्राम कीमती 28,000 रूपये, तार व लकडी का ब्रश, नगदी रकम 16,600 रूपये कुल 151600 रूपये जुमला जप्त किया गया तथा थाना बसना के ग्राम पिताईपाली के प्रकरण में सोने/चाॅदी चमकाने वाला पाउडर एवं नगदी रकम 18000 रूपये जप्त किया गया। टीम के द्वारा दोनो प्रकरणों में कुल जुमला कीमती 169600 रूपये का नगदी रकम व घोखाधडी का सामग्री को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना बसना मे अपराध धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया तथा उक्त दोनो प्रकरणों केें फरार आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है।

जिला पुलिस महासमुंद आप सभी से अपील करती है कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के सोने/चांदी चमकाने वाले अंजान व्यक्ति या फेरी वाला या फिर संदिग्ध व्यक्ति जिसकी गतिविधियाॅं संदिग्ध हो की सूचना नजदीकी पुलिस थाना ,कंट्रोल रूम में देवे, तथा इस प्रकार के अपराध के प्रति जागरूक रहे, सचेत रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें