बसना : छोटेटेमरी विद्यालय में छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का किया गया प्रदर्शन
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी, संकुल केंद्र बड़ेटेमरी में कक्षा पहली से पांचवीं के छात्रों ने कागज से टोपी, कमल फूल,पतंग,पर्स, गेंद,कागज की कश्ती आदि, मिट्टी से गुड़िया, मोर, ओखली, गोला, कंचा, आम,सेब, मिर्ची, बैगन, टमाटर, कबूतर, बतख, बैल, गमला, ढक्कन, गुड़िया, मिट्टी का घर,उल्लू आदि बनाया गया.
पुट्ठा से घर,टोकरी,चांद,तारा,बॉक्स आदि बहुत ही सुन्दर और आकर्षक कलाकृति बनाकर प्रदर्शनी लगाए । प्रधान पाठक गफ्फार खान ने छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृति प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों कि भूरी भूरी प्रशंसा की. विद्यालय की शिक्षिका प्रीतम पटेल, तंजू साव ने कलाकृति बनाने में छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
छात्रों द्वारा कलाकृति बनाने और प्रदर्शनी लगाने पर, बसना विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा। सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, बड़ेटेमरी संकुल समन्वयक वारिश कुमार, नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान,smc सदस्यों, और पालकों ने हर्ष व्यक्त किया है।