news-details

सरायपाली : सेतकुमार कोसरिया ग्राम बड़ेडाभा का राष्ट्रीय एकता शिविर गुजरात के लिए हुआ चयन

स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के सामान्य इकाई कार्यक्रम अधिकारी यू.के. बरिहा, महिला इकाई प्राची गुप्ता, प्राचार्य पी.के . भोई के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक सेतकुमार कोसरिया पिता मोहनलाल कोसरिया माता मोंगराबाई कोसरिया ग्राम बड़ेडाभा का राष्ट्रीय एकता शिविर गुजरात पाटन के लिए चयन हुआ।

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर हेमचंद्राचार्य नार्थ गुजरात विश्वविद्यालय, पाटन (गुजरात) भारत में दिनांक 08 से 14 नवम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा ।

जिसमें महासमुंद जिले से स्वर्गीय राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक सेतकुमार कोसरिया एम. ए .राजनीतिक विज्ञान प्रथमसेमेस्टर राष्ट्रीय एकता शिविर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे । डॉ.झरना साव, नरेश कुमार जगत, अनिल कुमार तांडी, अंकित यादु, ने सेतकुमार को शुभकामनाएं प्रदान किए ।




अन्य सम्बंधित खबरें