news-details

महासमुंद : सोने-चांदी को चमका देने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम सरायपाली और ग्राम सरायपाली में सोने चांदी को चमका देने का झांसा देकर लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हुए एक आरोपी को बसना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से ठगी कर ले गए मंगलसूत्र सहित अन्य सोने चांदी के जेवर के अलावा आरोपी से पुलिस ने एक लाख 69 हजार 600 रुपए नगद बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को धारा 318 (4), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।


हम आपको बता दें कि अमन कुमार साव पिता अरुण कुमार 24 साल गोपालपुर जिला भागलपुर का निवासी अपने एक साथी फकीर सोना के साथ मिलकर महासमुंद जिले के बसना थाना इलाके में महिलाओं को पाउडर से सोने चांदी के गहने चमकाने के बहाने महिलाओं के साथ ठगी कर फरार हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट बसना थाना में कुछ महिलाओं ने दर्ज कराई थी महिलाओं की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने एक आरोपी अमन कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जिला पुलिस कर रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें