महासमुन्द : स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मिलेगा पोषण से भरपूर मिलेट बार
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत महासमुन्द जिले के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पूरक पोषण के रूप में मिलेट बार, प्रोटीन बार, सोया-पीनेट चिक्की, और मोरेंगा बार वितरित करने की अनुमति दी है। इस योजना के तहत शिक्षा सत्र 2024-25 के दौरान दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक, सप्ताह में तीन दिन कुल 51 दिनों तक यह पोषण आहार वितरित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से जिले के 1310 प्राथमिक शालाओं के 68,680 छात्र-छात्राओं और 512 पूर्व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड को इन पोषक आहारों की आपूर्ति हेतु अधिकृत एजेंसी नियुक्त किया गया है। छात्र-छात्राओं को 20 ग्राम का मिलेट बार, प्रोटीन बार, सोया-पीनेट चिक्की, या मोरेंगा बार प्रदान किया जाएगा, जो उनके पोषण स्तर को बेहतर बनाने तथा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए लाभदायक होगा।