news-details

सांकरा और पटेवा पुलिस ने शराब पीने का साधन उपलब्ध कराने वालों पर की कार्रवाई

सांकरा पुलिस ने ग्राम बल्दीडीह में लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले पर कार्रवाई की है.

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, 18 नवम्बर को पुलिस मुखबिर की सुचना पर ग्राम बल्दीडीह पहुंची और रेड कर्रवाई की. शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गए तथा शराब पिलाने वाला आरोपी खेमराज डडसेना पिता स्व. रूपधर डडसेना उम्र 25 साल निवासी बल्दीडीह को पुलिस ने पकड़ा. 


आरोपी के कब्जे से 05 नग खाली झिल्ली जिसमें महुआ शराब की गंध है, 06 नग डिस्पोजल गिलास जिसमें महुआ शराब की गंध है, 04 नग पानी पाऊच खाली झिल्ली को पेश करने पर समक्ष गवाहों के जप्त किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

इसी तरह पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलपदर में लोगों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने एवं शराब पीने का सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपी शौकीलाल ओगरे पिता दासीराम ओगरे उम्र 50 वर्ष निवासी - वार्ड नंबर 08 कोलपदर को पकड़ा.

आरोपी के खिलाफ धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें