CG : अवैध प्लाटिंग की जमीन खरीदना युवक को पड़ा महंगा, बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज
बिलासपुर। रजिस्ट्री तो हुई पर ज़मीन का नामांतरण नहीं हो पाया परेशान युवक ने थाने में शिकायत कराया है। दरअसल मामला ऐसा है कि गोड़पारा के रहने वाले प्रदीप गुप्ता की मुलाकात खमतराई के रहने वाले हुसैन अली से हुई, हुसैन ने प्रदीप को कहा कि वह महमंद में प्लाटिंग कर रहा है, कम कीमत में जमीन की बिक्री कर रहा है। साथ ही जमीन का नामांतरण और व्यपवर्तन करा कर देने की बात कही और हुसैन ने प्रदीप को अपने झांसे में लिया और प्रदीप के साथ एक प्लाट का सौदा 1 लाख 68 हजार रुपए में कर रजिस्ट्री कर दिया, लेकिन इसके बाद जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा था, प्रदीप ने जब पूरे जमीन के बारे पतासाजी की तो पता चला कि हुसैन ने अवैध प्लाटिंग किया है और वैध बताकर फर्जी तरीके से जमीन को टुकड़ों टुकड़ों में बेच रहा है। प्रदीप ने इस मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराया है, पुलिस ने आरोपी हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।