तुमगाँव : रोड़ पार करने के लिए खड़े बाइक सवार को कार ने मारी ठोकर
रोड़ पार करने के लिए खड़े बाइक सवार को कार ने ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम मालीडीह निवासी चरण सिंह पटेल ने पुलिस को बताया कि वह धान मण्डी तुमगांव में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर वर्ष 2021 से पदस्थ है. 19 नवम्बर 2024 को वह ड्यूटी पर धानमंडी केन्द्र तुमगांव में काम कर रहा था. तभी उसके फुफेरा भाई श्रवण पटेल ने फोन से सूचना दिया कि फुफा किर्तन पटेल दशगात्र कार्यक्रम में ग्राम बिरबिरा गया था, बिरबिरा पट्टी नं. 01 से अपने मोटर सायकल प्लेटिना क्र. CG 06 HA 0460 से वापस घर आ रहा था तभी NH 53 रोड़ कुहरी मोड के पास रोड को पार करने के लिए अपने मोटर सायकल को खड़ी किये थे.
तभी रायपुर तरफ से आ रही इको वाहन क्रमांक CG 22 AB 5762 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बगल से ठोकर मार दी. सूचना पाकर चरण सिंह घटनास्थल ग्राम कुहरी मोड के पास गया और देखा उसके पिता जी रोड पर पड़े थे और बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी. चरण सिंह के पिता जी के दाहिने पैर, होंट, आंख के पास चोट लगी है. उसे एम्बुलेंस 108 से ईलाज हेतु सीएचसी तुमगांव ले जाया गया, जहाँ से रिफर करने पर सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया.
21 नवम्बर 2024 को मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ईको वाहन क्र. CG 22 AB 5762 के चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.