महासमुंद : विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा
महासमुंद। गुरुवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ग्राम पंचायत उमरदा और उसके आश्रित ग्राम पतेरापाली में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी थीं।
जिला मुख्यालय के करीब स्थित ग्राम पंचायत उमरदा के हाईस्कूल में अहाता निर्माण किया गया है। साथ ही ग्राम पतेरापाली में रंगमंच व शेड का लोकार्पण कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान सांसद रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में सभी साथ मिलकर काम करेंगे। डबल इंजन की सरकार में राज्य के साथ हमारा क्षेत्र भी विकास की नई गाथा लिखेगा।
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र हमारे आधार हैं। इनके विकास से पूरे देश का विकास जुड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए हमारी सरकार सदैव तत्पर है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की गति में बराबर सहयोग किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम साकरकर, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश साहू, जनपद सदस्य निधी चंद्राकर, सरपंच हेमंत चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर सहित अन्य नेतागण व ग्रामीणजन उपस्थित थें।