news-details

CG : संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश, सुसाइड नोट में लिखा - “मंजीत ने मुझे मार डाला… सॉरी मंजीत!”

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के सिलियारी भांठा इलाके में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवती के शव के पास एक बैग मिला है, जिसमें चाकू, चांदी का लाकेट, मफलर और एक सुसाइड नोट रखा हुआ था। सुसाइड नोट में लिखा था, “मंजीत ने मुझे मार डाला… सॉरी मंजीत!” यह नोट हत्या की ओर इशारा करता है, और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


मृतक युवती की पहचान पूजा पटेल (18 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्पोर्ट्स और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। घटना के समय पूजा के परिजन काम पर गए हुए थे, और वह घर पर अकेली थी। पड़ोस की एक महिला ने पूजा के घर से एक नकाबपोश युवक को बाहर भागते हुए देखा और इस बारे में परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजन घर पहुंचे, जहां उन्हें पूजा मृत अवस्था में मिली।


शव के पास मिले सुसाइड नोट के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सुसाइड नोट से लव एंगल की संभावना भी नजर आ रही है, जिसके तहत मामले की जांच की जा रही है।


वहीं, पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी मंजीत की तलाश कर रही है, और इस सनसनीखेज मामले में जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है।




अन्य सम्बंधित खबरें