news-details

बदलते मौसम में भी श्रीराम सुपर 1 एसआर 14 और 303 गेहूं बीज से मिल रहे किसानों को सबसे बेहतर परिणाम

छत्तीसगढ़ में गेहूं की खेती में श्रीराम फार्म सॉल्यूशन्स द्वारा विकसित श्रीराम सुपर 1 एसआर 14 और श्रीराम सुपर 303 गेहूं बीज उल्लेखनीय परिवर्तन लाए हैं। इन उन्नत किस्मों ने किसानों के बीच उच्च उपज, रोग प्रतिरोधकता और विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में अनुकूलता के लिए ख्याति प्राप्त की है। श्रीराम फार्म सॉल्यूशन्स के विश्वविख्यात गेहूं वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई गेहूं की किस्में, श्रीराम सुपर 1 एसआर 14 और श्रीराम सुपर 303, इनकी अनुकूलन क्षमता और बेहतरीन उत्पादकता के चलते किसानों में बहुत लोकप्रिय हैं। सबसे खास बात यह है कि बदलती प्रकृति से उभरी नई-नई चुनौतियों में भी इन किस्मों से मिलने वाले परिणाम श्रेष्ठ हैं। अधिक तापमान और बीमारियों के प्रति सहनशीलता, कल्लों की अधिक संख्या, बड़े-सुनहरे दाने, उपयुक्त फसल की ऊंचाई और गिरने की समस्या कम होने के कारण ये दोनों किस्में भारत के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों की पहली पसंद बन गई हैं।

दुर्ग के एक किसान, बिशन वर्मा का कहना है कि श्रीराम सुपर 1 एसआर 14 में कई विशेषताएं देखने को मिलीं, जैसे कल्लों की अधिक संख्या, वजनदार लंबी बालियां, 75-80 दाने प्रति बाली और अधिक उपज क्षमता (17-18 क्विंटल प्रति एकड़)। पौधे की उपयुक्त ऊंचाई होने की वजह से इसमें गिरने की शिकायत नहीं आती है। इस साल मार्च महीने में अचानक अधिक तापमान होने के बावजूद अधिक उत्पादकता और बेहतर गुणवत्ता वाली फसल को देखकर वे बेहद प्रसन्न हैं और इस वर्ष भी श्रीराम सुपर 1 एसआर 14 गेहूं बीज की ही बुवाई करेंगे।

छत्तीसगढ़ के अन्य किसान ने श्रीराम सुपर 303 गेहूं बीज बोए, परिणाम के रूप में वे भी इसी तरह की सफलता पा रहे हैं। रायगढ़ के देव कुमार पटेल ने पिछले साल श्रीराम सुपर 303 गेहूं बीज की बुवाई की थी। उनका कहना है कि इसमें कल्लों की संख्या अधिक है और तना मजबूत है, जिससे इसमें गिरने की शिकायत नहीं आती, और बालियां लंबी और मोटे दानों से भरी होती हैं। अन्य किस्म की तुलना में श्रीराम सुपर 303 गेहूं से उन्हें 4-5 क्विंटल प्रति एकड़ अतिरिक्त उपज प्राप्त हुई। इसके माध्यम से उन्हें लगभग 10,000 रूपए प्रति एकड़ का अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त हुआ। आने वाले समय में देव अपनी पूरी जमीन पर श्रीराम सुपर गेहूं बीज ही लगाएंगे।

श्रीराम सुपर 1 एसआर 14 और 303 बीज के साथ-साथ, श्रीराम फार्म सॉल्यूशन्स की अन्य किस्में, जैसे श्रीराम सुपर 5 एसआर 05, आदि भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस के चलते छत्तीसगढ़ के किसानों में बेहद लोकप्रिय हो गई हैं।

श्रीराम फार्म सॉल्यूशन्स

श्रीराम फार्म सॉल्यूशन्स 134 वर्ष पुरानी डीसीएम श्रीराम लिमिटेड का एक हिस्सा है। यह एक अग्रणी बिजनेस ग्रुप है, जिसका टर्नओवर 11431 करोड़ रुए है। श्रीराम फार्म सॉल्यूशन्स कृषि इनपुट्स जैसे बीज, विशेष पोषण और फसल संरक्षण के कारोबार में सक्रिय है, जिससे भारतीय कृषि को मजबूत और किसानों की आय को बढ़ाने में सहायता मिल रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें