news-details

पटेवा : कार की ठोकर से बाइक सवार घायल

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदौली के पास NH 53 रोड़ पर कार की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम छिंदौली निवासी हरिहर कुर्रे ने पुलिस को बताया कि 24 नवम्बर को उसका बेटा हिमांशु कुर्रे, मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 6053 से झलप से वापस घर ग्राम छिंदौली जा रहा था. 

तभी करीबन 11:30 बजे NH 53 रोड पाण्डे ढाबा से रियाज ढाबा के मध्य ग्राम छिंदौली की ओर से विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक CG 04 PW 8247 के चालक ने अपने कार को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से मोटर सायकल को ठोकर मार दी, जिससे हिमांशु कुर्रे घायल हो गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें