महिलाओं के लिए सरकार शुरू करने जा रही यह योजना, हर महीने दिए जाएंगे इतने रुपये...
मोदी प्रशासन ने महिलाओं के आर्थिक स्वतंत्रता और आत्म-रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए बीमा सखी योजना की घोषणा की है. यह योजना 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानीपत से शुरू की जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
क्या है यह योजना ?
जैसा इस स्कीम का नाम है बीमा सखी योजना. यानी इसमें महिलाओं को बीमा से जुड़े काम के लिए सक्षम बनाया जाएगा. इस योजना के जरिए महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी नियुक्त किया जाएगा यानी उन्होंने एलआईसी का एजेंट बनाया जाएगा. योजना में जुड़ने के बाद महिलाएं लोगों का बीमा कर सकेंगी.
सरकार की इस स्कीम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को खासा लाभ होगा. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए नौकरी और रोजगार के मौके सामान्य तौर पर काफी कम होते हैं. ऐसे में सरकार की इस स्कीम से इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत से इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
सरकार की ओर से शुरू की गई बीमा सखी योजना के पहले फेज में 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा, तो वहीं बाद में 50,000 महिलाओं को योजना में और लाभ दिया जाएगा. योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की उम्र 18 से लेकर 50 साल तक होनी जरूरी है. तो वहीं 10वीं क्लास तक मिनिमम क्वालीफिकेशन भी जरूरी है.
मिलेगी इतनी राशि
बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को 7,000 से 21,000 रुपये तक हर महीने दिए जाएंगे. योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7000 रुपये दिए जाएंगे. तो वहीं दूसरे साल में यह राशि 1000 रुपये कम करके 6000 रुपये कर दी जाएगी. तो तीसरे साल में 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. वहीं इसके अलावा महिलाओं को 21,000 रुपये का अलग से योगदान दिए जाएगा. तो साथ ही जो महिलाएं अपने बीमा के टारगेट पूरा करेंगी उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा.