बसना : श्रीनिवास रामानुजन जयंती के उपलक्ष में गणित मेला का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना के तत्वाधान में श्रीनिवास रामानुजन जयंती के उपलक्ष में गणित मेला का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती, ओम ,भारत माता एवं श्रीनिवास रामानुजन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इसके पश्चात भैया बहनों के द्वारा श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी , उनका संघर्ष एवं गणित के लिए उनके योगदान के संदर्भ में विचार व्यक्त किया गया । प्रश्न मंच ,चार्ट प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा ।उक्त कार्यक्रम में नरसिंह शिक्षा समिति के व्यवस्थापक रमेश कर ने अपने वक्तव्य में कहा कि व्यक्ति को स्वयं के विचारधारा को सदैव व्यापक क्षेत्र में अग्रसर रखना चाहिए ।
उपाध्यक्ष सतीश चंद्र बेहरा के द्वारा रामानुजन जीवन के विषम परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए गणित में उनके योगदान के बारे में बताया गया ।अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्रेरणास्पद बातों को अंतःकरण में धारण कर अग्रसर रहना चाहिए ताकि हम समय का सदुपयोग कर सके । वरिष्ठ सदस्य आनंद राम मदनानी ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा आशावादी होना चाहिए तभी वह लक्ष्य हासिल कर सकता है। उक्त कार्यक्रम में सदस्य धनेश्वर साहू ,कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ,प्रधानाचार्य भरोसराम साव सभी आचार्य दीदीयां तथा भैया बहन उपस्थित रहे । आभार व्यक्त संस्था प्रमुख धनुर्जय साहू ने किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री भानुमती साव के द्वारा किया गया ।