तुमगांव : शमशान घाट नरवा में पचरी निर्माण का कार्य करवा रहे सरपंच पति से मारपीट.
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खैरझिटी के शमशान घाट नरवा में पचरी निर्माण का कार्य करवा रहे सरपंच पति से गाँव के एक व्यक्ति ने मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्रार्थी ईतवारी राम सिन्हा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खैरझिटी में रहता है, सरपंच पति है तथा गांव में शमशान घाट नरवा में पचरी निर्माण का कार्य करवा रहा था. जहाँ 20 दिसंबर 24 को लगभग 02.00 बजे ग्राम तेन्दवाही के जैलसिंग पिता स्व0 पति राम तथा इन्द्रमन पिता धनीराम आकर उसे अवैध कब्जा को क्यों हटवा रहे हो कहकहर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हांथ मुक्का से मारपीट किये हैं एवं जान से मारने की धमकी दिये.
सरपंच पति ने बताया कि गाँव के शमशान घाट मे अवैध कब्जा को लेकर अतिक्रमण हटाने का काम उसकी पत्नी मीना बाई सिन्हा ग्राम पंचायत खैरझिटी सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से प्रशासन द्वारा कब्जा हटवाया जा रहा था । इसी दुश्मनी को लेकर जैलसिंग पिता स्व पतिराम और इंदरमन पिता धनीराम ग्राम तेंदुवाही निवासी के द्वारा उसके अवैध कब्जा को क्यो हटवा रहे हो करके मेरे साथ माँ बहन की गली गलौज करते हुये धक्का देकर मारपीट किया. और आगे चलकर गलत तरीके से जाति सूचक गाली गलौज में फसाने की धमकी, जान से मारने की धमकी दिया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.