महतारी वंदन योजना की राशि मामले में सनी लियोन का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा
डेस्क। छत्तीसगढ़ में पूर्व पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना की राशि जारी होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जहां चार कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोन ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मामले में रिएक्शन दिया है।
सनी लियोन ने कहा है कि उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में सनी लियोन ने जांच में पूरे सहयोग की बात कही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सनी लियोन ने लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर एक फर्जीवाड़े की घटना छत्तीसगढ़ में घटी है।
महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती हूं, साथ ही पूरा भरोसा दिलाती हूं कि जांच में अगर एजेंसी को किसी तरह की जरूरत होगी, तो वो उसका पूरा सहयोग करेगी।
जानिए पूरा मामला
बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना के लिए सनी लियोनी, पति जॉनी सीन्स के नाम का आवेदन डाला था। इस आवेदन को सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड भी किया था।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवमती जोशी की ID से आवेदन रजिस्टर्ड हुआ। आरोपी का नाम वीरेंद्र जोशी जिसने सनी के नाम का फर्जी आवेदन और बैंक खाता दिया था उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में चार अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।