महासमुंद : भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर विधायक सिन्हा ने किया अटल परिसर का भूमिपूजन
30 लाख रुपये की लागत से बनेगा अटल परिसर
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर आज नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली अटल परिसर का महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग अध्यक्ष नगर पालिका मौजूद थे।
सुशासन दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का वास्तविक विकास पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना होने के बाद हुआ और अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर साय सरकार प्रदेशवासियों की प्रगति और समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी आज जिस तरह से विकास की ओर बढ़ रहे हैं, यह अटल जी की ही देन है।
जशपुर से वर्चुअल रूप से प्रसारित कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर श्री विनय लंगेह, अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर पैंकरा, तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, महेन्द्र सिक्का, सी एम ओ खीर सागर नायक मंच पर मौजूद थे।
नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने देश के विकास के लिए अनेक योजना लागू की, जो कि वास्तव में विकास की मिसाल हैं। उन्होंने शासन द्वारा जनहित के लिए सौंपे गए दायित्वों को अक्षरशः पालन करने बात कही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद श्री संदीप दीवान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी की देन छत्तीसगढ़ राज्य को और अधिक समृद्ध बनाने की अपील करते हुए उनके व्यक्तित्व पर सारगर्भित बातों को साझा किया। साथ ही अन्य मंचस्थ अतिथियों महेंद्र जैन, देवी चंद राठी, मीना वर्मा ने भारत रत्न श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पार्षदगण महेन्द्र जैन, माधवी सिक्का, मीना वर्मा, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, मुन्ना देवार, हफीज कुरैशी, हेमलता यादव, महेन्द्र सिक्का, श्री संदीप दीवान, सतपाल पाली, प्रलय थिटे, हरबंश सिंह नानू भाई, देवेन्द्र चन्द्राकर, प्रकाश शर्मा, ऐतराम साहू, अमन वर्मा, कौशिल्या बंसल, हनीश बग्गा, सुधा साहू, नीलम दीवान, मुन्ना साहू, राकेश सचदेवा एवं बड़ी संख्या मे आम नागरिक और हितग्राही उपस्थित रहे।
अन्य सम्बंधित खबरें