महासमुंद : कोडार परियोजना के अंतर्गत नहरों के जीर्णोद्धार पक्के कार्यों का उन्नयन एवं लाईनिंग कार्य को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
सिंचाई क्षमता में होगी वृद्धि, किसान भाइयों को मिलेगी राहत: योगेश्वर
महासमुंद। महासमुंद की कोडार परियोजना के अंतर्गत बड़गांव वितरक एवं उसके 20 माइनर नहरों का जीर्णोद्धार पक्के कार्यों का उन्नयन एवं लाईनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। इस पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने हर्ष व्यक्त किया है एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होंने बताया कि जिले के सबसे बड़े बांध कोडार किसानों के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों के लिए वरदान है। बांध से किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलता है तो आसपास के गांवों को गर्मियों में निस्तारी के लिए भी पानी दिया जाता है। इसी सिंचाई क्षमता को बढ़ाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा उन्नयन कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। कोडार परियोजना के अंतर्गत बड़गांव वितरक एवं उसके 20 माइनर नहरों का जीर्णोद्धार पक्के कार्यों का उन्नयन एवं लाईनिंग कार्य के लिए करीब 16.99 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। प्रस्तावित कार्यों के उपरान्त योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 3667 हेक्टेयर में 675 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार पूरे प्रदेश की जनता के लिए विकास कार्य कर रही है। प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक हर योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसानों को सशक्त करने की दिशा में भी व्यापक कदम उठा रही है।