CG ब्रेकिंग : आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में एक अभ्यर्थी गिरफ्तार
राजनांदगांव। जिले में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर पुलिस द्वारा जांच कार्रवाई करते हुए लगातार गिरफ्तारियां की जारी है। बीते दिनों चार पुलिसकर्मी शाहिद दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस ने एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।
राजनांदगांव शहर के लालबाग थाने में पुलिस के द्वारा ही आरक्षक भर्ती गड़बड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद अब पुलिस जांच कार्रवाई करते हुए इस मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तारी कर रही है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मेसेज एवं गवाहो के बयान पर से आरोपियो के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पूर्व में 4 पुलिस कर्मी और दो भर्ती कंपनी के कर्मचारी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था। वहीं अब पुलिस ने अपनी जांच के दौरान अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि बीते 14 दिसम्बर की सुबह आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपनी परिचीत पुलिस स्टॉफ को अनुचित तरीके से इवेंट में आर्थिक लुभावना देने वाली अभ्यर्थी मीना पात्रे के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने से अभ्यर्थी कवर्धा के पंडरिया निवासी मीना पात्रे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।