
नक्सल मुक्त होने की राह में प्रदेश, कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व का परिणाम : योगेश्वर राजू सिन्हा
महासमुंद। नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इस पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश जल्द ही नक्सल मुक्त होने वाला है। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उन्हें लगातार सफलता मिल रही है।
विधायक सिन्हा ने आगे कहा कि राज्य के नारायणपुर जिले के सघन जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में माओवादी के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली मारे गए। बसवराज पर एक करोड़ रुपये का इनाम था और वह नक्सल आंदोलन का शीर्ष नेतृत्वकर्ता था। लगातार मुठभेड़ के कारण नक्सली कमजोर पड़ गए हैं। राज्य में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और मार्च-2026 तक बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लिए हमारे सुरक्षा बल पूरी लगन से काम कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ चलाया था। 21 अप्रैल से 11 मई के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के संयुक्त बलों द्वारा चलाए गए 21 दिनों के अभियान में 1.72 करोड़ रुपये के इनामी 31 नक्सलियों को ढेर किया गया था।
मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त करना लक्ष्य
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलियों से मुक्त हो जाएगा। इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इसके साथ ही हमारा राज्य भी नक्सल मुक्त हो जाएगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नियद नेल्लानार योजना के तहत विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं। इस प्रयास से सरकार की योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्रों के एक - एक व्यक्ति तक पहुंच रहा है। अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें