
600 क्रेडिट स्कोर? फिर भी मिल सकता है पर्सनल लोन – जानें कैसे!
लोन लेने के क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना बहुत अच्छा माना जाता है, यदि हमारा क्रेडिट स्कोर 600 है तो हमें लोन लेना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। क्रेडिट स्कोर या सिविल स्कोर एक ऐसी नंबर होती है, जो आपको 300 से लेकर 900 के बीच देखने को मिलता है। यदि आपका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है वहीं पर आपका सिबिल स्कोर 600 या 600 नीचे हो, तो को लोन लेने में बहुत ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर
क्रेडिट स्कोर या सिविल स्कोर के बारे में बात करें तो यह आपको 300 से लेकर 900 के बीच देखने को मिलेगा। यदि आपका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर है तो आपको लोन आसानी से मिलता है, वहीं पर यदि आपका सिविल स्कोर 599 से नीचे है तो लोन लेने में बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
600 क्रेडिट स्कोर रहने पर लोन कैसे ले?
यदि हमारा क्रेडिट स्कोर 600 है, तो हमें लोन लेने में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन मुमकिन है कि हम लोन ले सकते हैं, क्योंकि यह डिजिटल वर्ल्ड चल रहा है। जहां पर डिजिटल कुछ ऐसे प्लेटफार्म में, जहां पर आपका सिविल स्कोर खराब होने के बावजूद भी आपको लोन मिलता है। लेकिन बदले में आपको इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा देना पड़ता है। बहुत सारे ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म है जैसे कि KreditBee (क्रेडिटबी), MoneyTap (मनीटैप), CASHe (कैशे) और PaySense (पे सेंस) आदि के अलावा बहुत सारे ऐसे ऐप है, जहां से आप लोन ले सकते हो लेकिन इंटरेस्ट दर बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा।
क्रेडिट स्कोर सुधारने के उपाय करें
पुराने बकाया लोन या EMI क्लियर करें।
समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान करें।
किसी भी तरह का नया क्रेडिट लेते समय सोच-समझकर अप्लाई करें।
अपने CIBIL स्कोर की नियमित जांच करते रहें।
Disclaimer
यदि हमने किसी भी लोन ऐप के बारे में बताया है तो बस एक इनफॉरमेशन के माध्यम से बताया है। यदि आप लोन लेना चाहते हो, तो आप खुद ही उसके बारे में सर्च करें या किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह दें। किसी भी ऐप को लेकर हम दवा नहीं करते हैं।