
UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 30 जून से बदल जाएगा तरीका, तुरंत जानें नया नियम
यदि आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हो, तो आपके लिए बड़ी खबरें है। जी हां, 30 जून से तरीका बदल दिया जाएगा, अगर आप फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, भीम का इस्तेमाल कर रहे हो, तो यह खबर आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट होने वाली है। वैसे देखा जाए तो भारत में UPI यूजर्स की संख्या 17.89 बिलियन को पार कर गई है, लेकिन इसके साथ फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं। नया नियम इन पर लगाम लगाने के लिए अहम है।
30 जून 2025 से लागू होगा नया UPI नियम
NPCI ने UPI लेनदेन को और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 30 जून 2025 से जब भी आप Google Pay, PhonePe या Paytm से पेमेंट करेंगे, तो रिसीवर का बैंक में रजिस्टर्ड असली नाम ही दिखाई देगा—not कोई निकनेम या भ्रामक नाम। इससे फ्रॉड की घटनाएं रुकेंगी और पेमेंट सिस्टम पर भरोसा बढ़ेगा।
नए नियम के फायदे
असली नाम दिखने से धोखाधड़ी की संभावना घटेगी। यूजर्स पेमेंट से पहले ही पहचान सुनिश्चित कर पाएंगे। P2P (व्यक्ति से व्यक्ति) और P2M (व्यक्ति से व्यापारी) लेनदेन पर नियम लागू होगा।
कैसे काम करेगा नया नियम?
QR कोड स्कैन हो या UPI ID से ट्रांजैक्शन—हर स्थिति में बैंक में रजिस्टर्ड नाम ही दिखेगा। इससे यूजर्स सही व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं या नहीं, यह आसानी से जान सकेंगे। अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो 30 जून से पहले इस बदलाव की जानकारी जरूर ले लें, ताकि लेनदेन सुरक्षित और आसान बना रहे।