
सरायपाली : सर्व शिक्षक संगठन की बैठक में विभाग के अधिकारियों के क्रिया कलापों का विरोध
सर्व शिक्षक संगठन सरायपाली की बैठक गोलवरकर स्कूल सरायपाली में 21 मई 2025 को रखी गई ।जिसमे सरायपाली शिक्षा विभाग के दोनों प्रमुख अधिकारियों के अपने कर्मचारियों के प्रति बर्ताव पर रोष जाहिर किया गया। बैठक में बात प्रमुखता से आई की विकास खंड शिक्षाधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी के कार्यशैली से विकास खंड के शिक्षक व्यथित एवम् पीढ़ित है।इस के साथ साथ विकासखंड श्रोत केंद्र समन्वयक सतीश पटेल के रूखे व्यवहार से शिक्षक वर्ग आहत है।
पेंशन प्रकरण, एरियर्स भुगतान,जीपीएफ राशि की निकासी,चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान आदि में जान बूझ कर लेट लतीफ कर बी ई ओ के द्वारा शिक्षको को मानसिक ,आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।अधिकारी के इस मन माने पूर्ण रवैए से कार्यालयीन कार्य में भी हिला हवाला किया जाता है।कई शिक्षकों के सर्विस बुक अधूरे है,अर्जित अवकाश ,अन्य अवकाश का ऑनलाइन अद्यतन नहीं है।इसी तरह सतीश पटेल विकास खंड श्रोत समन्वयक का व्यवहार शिक्षको के प्रति ठीक नहीं है।
कई जानकारी बार बार मगवाई जाति है जो पूर्व से कार्यालय में मौजूद होता है।कुछ जानकारी अन्य विकास खंड की तुलना में पूर्व या अतिरिक्त मंगवाई जाति है।जो समझ से परे है। इस प्रकार के अतिरिक्त जानकारी मंगवा कर ,अनावश्यक रूप से ऑनलाइन कार्यों को किए जाने के लिए शिक्षको को दबाव पूर्वक परेशान किया जाता है। इन दोनो अधिकारी से शिक्षक त्रस्त होकर उच्च अधिकारियों को सर्व शिक्षक संगठन के द्वारा ज्ञापन सौपे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
वर्तमान में चल रहे दोष पूर्ण युक्तियुतकरन नीति का विरोध भी सभी संगठन ने एक सुर में किया है।संघठन ने शासन से मांग की है की सबसे पहले प्राचार्य,व्याख्याता,प्रधान पाठक मिडिल के पद पर पद्दोन्नति हो। उसके पश्चात ही यदि कोई शिक्षक अतिशेष होते है तो उनका युक्तियुक्तकरण 2008 के सेटअप के अनुसार होना चाहिए। इसके साथ साथ इस सत्र 2025 में सेवानिवृत शिक्षकों को अतिशेष से पृथक रख कर शेष शिक्षकों को उनके स्थान का लाभ दिया जाना चाहिए।जो शिक्षक स्वेच्छा से अति शेष में अन्यत्र विद्यालय जाना चाहते है तो उन्हें अवसर प्रदान करना चाहिए।
यदि 2008 सेटअप को लागू नहीं किया जाता है तो शिक्षा गुणवता में निश्चित रूप से गिरावट आयेगी।इस बैठक में शिक्षा विभाग के सर्व संगठन प्रमुख एवम् पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिसमे चंद्रहास पात्र, भोज राज पटेल,किशोर रथ,अनिल पटेल,मनोज रॉय, लव पटेल,राजाराम पटेल,नेहरू लाल चौधरी,भोला नायक,राजेश प्रधान,अंगद बारीक,गणेश चौहान,जयंत बारीक,उपेंद्र साहू,मोहित नायक,रामलाल साहू,गजानन पाणिग्रही, दरस पटेल,उपेंद्र कुमार साहू,हेमंत चौधरी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।