news-details

Post Office RD में ₹3,333 निवेश से पाएं ₹2.22 लाख, जाने कैसे?

Post Office RD के तहत कम निवेश पर अच्छी खासी रिटर्न मिल सकती है। जी हां, पोस्ट ऑफिस के इस प्लान में आपको अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है। हर महीने ₹3333 के निवेश पर आपको ₹2.22 तक मिल सकता है। 2025 में निवेश के लिए यह ऑप्शन आपको बहुत ज्यादा फायदा दे सकता है।

बैंकों के बाद पोस्ट ऑफिस लोगों की अच्छी पसंद बनते जा रही है, जी हां लोग बैंकों के बाद पोस्ट ऑफिस में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं और भरोसेमंद के लिए जाना जाता है।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉज़िट (RD)

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉज़िट (RD) ऐसी योजना है, जहां पर कम निवेश पर अच्छी खासी रिटर्न लोगों को मिलता है। इसमें आपको साल भर में 5.80% से लेकर 7.50% तक ब्याज दर देखने को मिलेगा। ये जान लो कि पोस्ट ऑफिस की आरडी (आवर्ती जमा) पर ब्याज दर 6.7% हर साल है। यहां पर आप ₹100 से निवेश करना शुरू कर सकते हो, 5 सालों के लिए आपको यहां पर इन्वेस्ट करना पड़ता है।

Post Office RD Calculation के बारे में

Post Office RD Calculation के बारे में बात करें तो मिनिमम अब ₹100 से यहां पर निवेश करना शुरू कर सकते हो, आपको 5 सालों तक आपके यहां पर निवेश करना होगा। इसके अलावा इसके तहत आपको 6.7% तक इंटरेस्ट रेट पर ब्याज मिलेगा।

हर महीने ₹3,333 निवेश से पाएं ₹2.22 लाख

यदि आप हर महीने ₹3,333 पोस्ट ऑफिस की रोड योजना के तहत निवेश करते हो और 5 सालों के बाद ₹2.22 लाख मिलता है। वहीं पर 5 सालों के लिए आपको यदि 5.8 परसेंट का ब्याज दर के हिसाब से देखे तो अपने लगभग ₹200000 इन्वेस्ट किया है, वहीं पर आपको ब्याज दर ₹22000 मिलता है।

निवेश की शुरुआत कैसे करें?

पोस्ट ऑफिस RD में निवेश शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में एक खाता खोलना होगा। इस स्कीम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह भारत सरकार द्वारा गारंटीड होती है, जिससे आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। साथ ही इसमें जोखिम बेहद कम होता है, जिससे यह छोटे निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन जाता है।


अन्य सम्बंधित खबरें