news-details

कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति महासमुंद का संयुक्त निरीक्षण किया गया

बुधवार शाम को कलेक्टर विनय लंगेह एवं संयुक्त टीम ने शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात बैठक आहुत किया गया। जिसमें आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक, तान्या ब्रम्हे, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, निरांजना शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, सुनीता देवांगन, सामाजिक कार्यकर्ता, समीर पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. पी. कुदेशिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खेमराज चौधरी जिला बाल संरक्षण अधिकारी मौजूद थे।

टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान संस्था में स्थापित कैमरे का बेकअप अवलोकन किया गया। जिसमें कम समय अवधि का स्टोरेज पाया गया। 01 माह का स्टोरेज क्षमता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चिन्हांकित जगहों पर ऑडियो, वीडियो वाला कैमरा स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान संस्था में नव प्रवेशित बालकों का प्रवेश के समय ही तलाशी लेते हुए अग्रिम कार्यवाही किया जावे तथा बालकों से परिवार द्वारा मुलाकात के दौरान कोई भी सामग्री न लिया जाये और नशे से संबंधित सामग्री का संस्था में प्रवेश न हो सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ड्रग निरीक्षक के द्वारा नियमित रूप से दवा की दुकानों में नशा संबंधी दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरा स्थापित कराने व पंजियों का संधारण किया जाए। जिला अंतर्गत ऐसे जगह जहाँ पर नशा की सामग्री मिलने की संभावना हो वैसे स्थानों पर टीम गठित करते हुए नियमित रेकी एवं निरीक्षण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं में नशा मुक्ति का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं नशा मुक्ति संबंधी एजेण्डा पर विषयवस्तु रखने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जानकारी दी गई कि किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति हेतु बोर खनन का कार्य किया गया था। जिसमें पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति हेतु शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से पानी की व्यवस्था की गई है। बोर्ड एवं समिति में आगंतुकों के लिए पेयजल एवं निस्तारण हेतु समस्या बनी रहती है। अतः नवीन बोर खनन करते हुए पानी की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

किशोर न्याय बोर्ड में पानी की कमी होने के कारण कूलर हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आबंटन अनुरूप 02 नग ए. सी. स्थापित करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में फ्लैक्स प्रदर्शित करने पर चर्चा :-बोर्ड एवं समिति के बाहरी दीवारों पर फ्लेक्स के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, नशामुक्ति आदि पर फ्लैक्स प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बोर्ड एवं समिति में आगंतुकों के मॉनिटरिंग हेतु सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें