
सरायपाली : पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला झिलमिला में समर कैंप का आयोजन
21 मई 2025 दिन बुधवार को समर कैंप का आयोजन किया गया।आठवें दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात योग एवं व्यायाम सत्र में विद्यार्थियों को एक्शन सॉग के साथ अभ्यास कराया गया। कागज के फूलों की माला, मोतियों की माला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री सहित तैयार करने का प्रशिक्षण शिक्षिका वर्षा नंद द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षक शैलेंद्र नायक ने बच्चों को लेखन,चित्रकारी, ओरिगेमी (कागज की कला) संगीत,स्पोकन इंग्लिश आदि गतिविधियों का आयोजन प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जा रहा है। समर कैंप के दौरान विकासखंड स्त्रोत समन्वयक(समग्र शिक्षा) सतीश स्वरूप पटेल जी का आगमन हुआ। बच्चों द्वारा निर्मित कागज की माला ,कागज के बने फूल, टोपी पहनाकर हृदय से स्वागत किया।बीआरसी महोदय ने उद्बोधन में बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए वीर शहीदों के सम्मान में जयघोष लगाया गया।
अंतिम सत्र में अगले दिन की कार्ययोजना को साझा करते हुए संस्था प्रमुख ने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु आग्रह किया। सभी गतिविधियों में सभी शिक्षक साथियों की सक्रिय सहभागिता रही विशेष ताली बजाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में बच्चों को स्वल्पाहार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कैंप में ज्ञानदीप पीएलसी समूह के सदस्य दुर्वादल दीप, योगेश साहू, वर्षा नंद ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बच्चों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया।
कैंप के सफल संचालन में प्रदीप छत्रे, शैलेंद्र नायक,भरत लाल बारिक,शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों का भरपुर सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक सोमदेव तिवारी द्वारा किया गया।