
CG : जोरों शोरों से चल रही अतिक्रमण कार्यवाही से प्रभावित ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारी, मांग पुरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
बिलासपुर। जिले में अतिक्रमण के कार्यवाही जोरों शोरों से चल रही है। ऐसे में सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बिक्री करने वाले छोटे व्यापारियों के समान नगर निगम द्वारा जप्त कर लिए गए हैं। जिससे छोटे व्यापारियों के आर्थिक स्थिति में प्रभाव पड़ रहा है। जिसे लेकर शिवसेना के सदस्यों ने विरोध दर्ज किया है और इसी कड़ी में गुरुवार को बड़ी संख्या में ठेले वाले और शिवसेना के सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सामान वापस करने का अनुरोध किया है।
शिवसेना के सदस्यों का कहना है कि सड़क किनारे व्यापार करने वाले छोटे व्यापारी मुश्किल से अपना गुजर बसर करते हैं। ऐसे में नगर निगम की ओर से ₹2000 का चालान जमा करना उनके बस में नहीं है। इसी के साथ ही शिवसेना के सदस्यों ने यह भी मांग की है कि छोटे व्यापारियों को व्यवस्थित जगह दी जाए प्रशासन द्वारा जो जगह छोटे व्यापारियों के लिए निर्धारित की गई है वहां भी उनसे रोजाना ₹100 की मांग की जा रही है जो अनुचित है।
शिवसेना ने मांग करते हुए कहा है कि सड़क किनारे व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों के लिए उचित व्यवस्था की जाए। ताकि उनका व्यापार भी चल सके और वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। अन्यथा 7 दिन के भीतर निराकरण नहीं करने पर शिवसेना द्वारा उग्र आंदोलन कि बात कही गई है।