
अटल पेंशन योजना देता है 5 हजार रुपए तक मासिक पेंशन की गारंटी
अटल पेंशन योजना 18-40 वर्ष के भारतीय नागरिकों के लिए एक सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजना है जो सेवानिवृत्ति के बाद एक हजार से पांच हजार रुपए तक की न्यूनतम मासिक पेंशन की गारंटी देता है। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के कोई भी बैंक खाताधारक उठा सकते हैं। बशर्ते वह आयकरदाता न हो और किसी अन्य सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत न आते हों।
60 वर्ष की आयु के बाद, सदस्य और उनके जीवनसाथी को पेंशन मिलती है, और उनकी मृत्यु के बाद संचित पेंशन राशि नामित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है। एमपी के रायसेन के हितग्राहियों ने इस योजना को लाभदायक बताया है।
योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुए नागरिक रवि चक्रवर्ती एवं विष्णु लोधी ने बताया कि निजी क्षेत्र में काम करने की वजह से हमेशा भविष्य की चिंता बनी रहती है लेकिन इस योजना अंतर्गत जब उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होगी तो उन्हें निश्चित राशि पेंशन से प्राप्त होगी जिससे भविष्य में उस राशि से आर्थिक रूप से संबल होंगे।