news-details

सावधान! एक मैसेज से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट...

आजकल साइबर ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। मैलवेयर, यानी ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपके मोबाइल या कंप्यूटर में घुसकर आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है, अब एक बड़ा खतरा बन चुका है।

साइबर अपराधी RTO ऑफिस, सरकारी योजनाओं या बैंकिंग सेवाओं के नाम पर फर्जी APK फाइल्स भेजते हैं, जिन्हें डाउनलोड करने पर आपके फोन में वायरस, ट्रोजन या स्पाइवेयर जैसे खतरनाक मैलवेयर इंस्टॉल हो जाते हैं। ये आपकी कॉल्स, मैसेज, बैंक डिटेल्स और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक का एक्सेस हासिल कर सकते हैं।

अक्सर ये मैलवेयर लिंक या अटैचमेंट के जरिए भेजे जाते हैं और लोग अनजाने में इन्हें क्लिक कर बैठते हैं। बस एक क्लिक और आपकी सारी निजी जानकारी पहुंच जाती है साइबर अपराधियों के पास।

जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब ने बताया कि यह जो एंड्रॉयड एपीके (APK) फाइल होती है, इसे व्हाट्सएप, मैसेंजर या अन्य किसी माध्यम से आपके मोबाइल पर भेजा जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, तो यह फाइल आपके मोबाइल से फाइनेंशियल डेटा, संवेदनशील जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स आदि चुरा सकती है और उसे नियंत्रित भी कर सकती है।

जब हमने आरोपी के लैपटॉप की जांच की, तो उसमें एक ऐसा पैनल पाया गया जिसमें देश के विभिन्न लोगों की जानकारियां मौजूद थीं। उस पैनल के माध्यम से हैकर उन व्यक्तियों के संवेदनशील मैसेज और अन्य जानकारी भी देख सकता था।

कैसे ये नकली ऐप्स और फर्जी लिंक बनते हैं जाल का हिस्सा? कैसे हम खुद ही अपने डेटा की सुरक्षा को खतरे में डाल बैठते हैं? और सबसे अहम, कैसे बचा जाए इस डिजिटल धोखे से? देखिए ‘साइबर अलर्ट’, आज रात 10 बजे, सिर्फ डीडी न्यूज़ पर। आपकी सुरक्षा, आपकी जिम्मेदारी।


अन्य सम्बंधित खबरें