news-details

महासमुंद : नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू गिरफ्तार

महासमुंद। जिले के तुमगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू को पुलिस ने आज शनिवार सुबह 5.30 घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद इलाके में आक्रोश देखने को मिला है। समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया है, वहीं बाजार बंद कराकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया है।”

“गौरतलब है कि बलरामकांत साहू ने एक दिन पहले ही पुलिस को ज्ञापन देकर नगर क्षेत्र में फल-फूल रहे जिस्मफरोशी पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन अगले ही दिन उन्हें ही हिरासत में ले लिया गया।”

“पुलिस का कहना है – महिलाओं ने साहू पर छेड़छाड़ और पेट्रोल डालकर घर जला देने की धमकी का आरोप लगाया है। उन्हीं शिकायतों के आधार पर BNS की धाराएं 351(3), 296, 74 और 75(2) लगाई गई हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें