
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कांपा, महासमुन्द में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा महासमुन्द में आज राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेलों के महत्व को रेखांकित करने हेतु प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता डॉ. अनुराग के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। ये केवल शारीरिक तंदुरुस्ती ही नहीं बल्कि मानसिक दृढ़ता, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं।”
इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इनमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन और शतरंज जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं।
छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय परिसर पूरे दिन खेलों के उत्साह से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की सफलता में खेल प्रभारी डॉ. सुबोध प्रधान के साथ डॉ. सुषमा व डॉ. शांता साहू का विशेष योगदान रहा। उन्होंने प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार करने से लेकर आयोजन के सुचारु संचालन तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि और अनुशासन पैदा करने में उनका प्रयास सराहनीय रहा।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय सहयोग करते हुए कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर ने छात्रों में खेलों के प्रति नई ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा की भावना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी।