
तुमगाँव : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट, मामला दर्ज
तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम बडगांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट के आरोप में उसके देवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सितला चौंक बडगांव निवासी आंगनबाडी कार्यकर्ता हिरौंदी निषाद ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त 2025 को शाम करीब 4 बजे उसका देवर मुकेश निषाद पुरानी रंजिस को लेकर अश्लील गाली गलौच करते हुए हिरौंदी के पास आया और अपने हांथ में पत्थर को पकड़कर मारपीट करने लगा.
मारपीट करते देख हिरौंदी का बेटा वहां पर आया और मुकेश निषाद से पत्थर छुडाने का प्रयास किया. पत्थर नहीं छोंडने से उसके हांथ उंगली में दांत से काटकर पत्थर को अलग कराया. पत्थर से मारपीट करने से हिरौंदी चोट लगी है. हिरौंदी के पति एवं बेटे ने बीच बचाव किया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश निषाद के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें