news-details

तीजा-पोरा, उत्सव समारोह मटकी फोर, खो-खो, कुर्सी दौर, कार्यक्रम मे विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अछोली के रामायण चौक में युवा उत्सव समिति के तत्वाधान में तीजा-पोरा, उत्सव समारोह मटकी फोर, खो-खो, कुर्सी दौर, कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ कार्यक्रम के शुभारंभ के पुर्व गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। क्षेत्र वासियों के सुख-समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की । 

मटकी फोड़ में चमेली साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुर्सी दौड़ में पूनम साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शारदा ( डेरहीन साहू ) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, खिलेश्वरी साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया खो — खो में पूनम साहू की टीम प्रथम स्थान शारदा ( डेरहीन साहू ) की टीम के बहनों को पुरस्कार से सम्मानित कर नगद ईमान सभी सदस्यों दिया और सभी बहनों की उज्जवल भविष्य का कामना किया.

पूनम साहू ने अपने सम्बोधन में कहा यह कार्यक्रम हमें अपने बचपन की याद दिलाती है कबड्डी, मटकी फोड़, खो-खो हम लोग स्कूल टाइम में अपने गांव में रहकर खेला करती थी आज यह यादें ताजा हो गई है और आयोजन के सभी सदस्यों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करती हूं ऐसा ही कार्यक्रम हर साल के भांति कराते रहे, जिसमें हमें एक मंच के माध्यम से हमें अपने बचपन को याद करने का औसर प्राप्त होती है.

शारदा ( डेरहीन साहू ) ने आयोजक समिति और और समस्त ग्राम वासियों को गणेश चतुर्थी और तीजा-पोरा त्यौहार की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संतोष साहू विष्णु साहू गोवर्धन साहू मन्नू साहू खिलेश्वर साहू कमलेश साहू मोहन साहू पुष्कर साहू नीलकंठ साहू व समिति के सदस्य व ग्राम वासी उपस्थिति रहे.


अन्य सम्बंधित खबरें