
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर हादसे का शिकार; 9 की मौत, 42 घायल
यूपी के बुलंदशहर जनपद में सोरो थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के निकट एक तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, और 42 लोग घायल हो गये।
बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कल देर रात यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब जनपद कासगंज के थाना सोरो क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीब 60 श्रद्धालु राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी में जहानवीर बाबा के दर्शन के लिये जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
अन्य सम्बंधित खबरें