news-details

CG : गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे बुजुर्ग से 65000 रुपये की उठाई गिरी

राजनांदगांव। शहर के फ्लाई ओवर के नीचे गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे एक बुजुर्ग से उठाई गिरी का मामला सामने आया है । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए इस घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है ।

राजनांदगांव शहर के प्रिंसेस अपार्टमेंट में रहने वाले लगभग 72 वर्षीय दिलीप पुजारा अपने ड्राइवर के साथ दोपहर लगभग 1:00 बजे गणेश प्रतिमा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गणेश प्रतिमा लेने के बाद दुकानदार को अपने पीछे जेब से रुपए निकाल कर दिए। इस जेब में उन्होंने पांच -पांच सौ के दो अलग-अलग बंडलों में 65 हजार रखा हुआ था। गणेश प्रतिमा लेने के दौरान उन्होंने दुकानदार को 500 रुपये का अधिक भुगतान कर दिया था, तो दुकानदार ने रुपए गिनकर 500 वापस लौटाये।  

इसके बाद बुजुर्ग 500 का नोट वापस अपनी जेब में डालने हाथ डाले तो जब से नोटों का बंडल गायब था । इसके बाद उन्होंने आसपास देखा मगर उन्हें कुछ समझ नहीं आया, तो मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और आसपास जांच पड़ताल की, मगर आरोपी का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है ।


अन्य सम्बंधित खबरें