
बारिश का कहर : विधायक का घर, होटल और कार्यालय डूबा
फोरलेन निर्माण के दौरान निकासी व्यवस्था न होने पर स्थानीय लोग नाराज़
हिमाचल : कांगड़ा जिला में लगातार हो रही बारिश ने निचले क्षेत्रों में तबाही मचा दी है। जसूर सब्ज़ी मंडी और बाजार में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
विधायक रणवीर सिंह निक्का का घर, होटल और कार्यालय भी पानी में डूब गए। वहीं, भूस्खलन के चलते कई सड़कें बंद हो गई हैं और खड्ड-नाले उफान पर हैं।जसूर चौक पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जबकि पठानकोट–मंडी हाईवे पर छतरौली फ्लाईओवर के नीचे वैकल्पिक रास्ता लबालब होने से कई घंटे जाम लगा रहा।
नगाबाड़ी क्षेत्र में भी घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों का सामान खराब हो गया। सुलयाली–दुनेरा मार्ग और कोर्ट रोड भूस्खलन से अवरुद्ध हो गए हैं।फोरलेन निर्माण के दौरान निकासी व्यवस्था न होने पर स्थानीय लोग नाराज़ हैं।
क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र (जाच्छ) जसूर भी जलमग्न हो गया है। यहां फार्मर हॉस्टल और नर्सरी एरिया पूरी तरह डूब गए हैं, जिससे अनुसंधान कार्य और बागवानी गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।विभागीय मशीनरी लगातार जेसीबी से रास्ते खोलने में जुटी है। प्रशासन ने कहा है कि हालात पर काबू पाने के लिए NDRF को अलर्ट पर रखा गया है।