
CG : इंद्रावती नदी पार कर रहे छात्रों की नाव पलटी, दो छात्र डूबे, तलाश जारी
बीजापुर। जिले में बड़ा हादसा हुआ है, यहां भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलगोंडा घाट पर सोमवार को दो छात्र नाव से नदी पार कर रहे थे, तभी उनकी नाव पलट गई, जिसके बाद दोनों छात्र नदी में डूब गए और लापता हो गए।
जानकारी के अनुसार दोनों छात्र नाव से इंद्रावती नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान नाव पलट गई और दोनों छात्र नदी में डूब गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई और खोजबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम प्रकाश सर्वे ने बताया कि बीजापुर से अतिरिक्त टीम भी भेजी गई है। हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें