
महासमुंद : रजत जयंती वर्ष के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का होगा आयोजन
छत्तीसगढ़ शासन के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार के समन्वय से किया जाएगा।
वर्ष 2000 में भारत का 26वाँ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, आधारभूत संरचना, वन अधिकार एवं औद्योगिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। रजत जयंती वर्ष आत्मलोकन एवं भावी संकल्प का अवसर है।
प्रथम चरण की गतिविधियाँ जो स्कूलों में किया जाना है (28 अगस्त से 31 अगस्त 2025)
28 अगस्त : स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता — विद्यार्थियों एवं पालकों के लिए समझ के साथ तेज गति से पढ़ने की गतिविधि आयोजित की जाएगी।
29 अगस्त : पुस्तक वाचन कार्यक्रम — पालक, विद्यार्थी एवं शिक्षक सामूहिक रूप से पुस्तक वाचन करेंगे।
30 अगस्त : प्रदर्शनी — विद्यालयों में 25 वर्षों की उपलब्धियों का प्रदर्शन, जिसमें विद्यार्थी, पालक और समुदाय भाग लेंगे।
31 अगस्त : एलुमनी बैठक — भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं वर्तमान विद्यार्थियों-शिक्षकों के बीच संवाद और संस्मरण साझा करने का अवसर।
इन कार्यक्रमों का आयोजन सभी स्कूलों में सुनिश्चित किया जाएगा। प्राचार्य प्रधानपाठक और सीएसी प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के फोटोग्राफ, प्रतिवेदन एवं संख्यात्मक जानकारी निर्धारित प्रारूप में संकलित कर जिला कार्यालय को भेजी जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे एवं डीएमसी रेखराज शर्मा ने कार्यक्रमों को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया है।