
महासमुंद : सड़क हादसे में स्कूटी सवार कर्मचारी घायल
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम झालखम्हरिया के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार कर्मचारी घायल हो गया. आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड 04 अयोध्या नगर महासमुंद निवासी बाबूलाल साहू ने पुलिस को बताया कि वह सहायक ग्रेड 03 क्लर्क के पद पर कमरौद हायर सेकेंड्री स्कूल में पदस्थ है. 27 अगस्त को वह अपने घर से स्कूटी क्रमांक CG06 GF 9653 में कमरौद NH353 रोड से जा रहा था.
झालखम्हरिया के पास सुबह करीब 10 बजे पीछे से सफेद रंग के कार चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ठोकर मार दिया, जिससे बाबूलाल स्कुटी से गिर गया. हादसे में उसके दाहिने हाथ के उंगली, भुजा, कोहनी तथा दाहिने पैर में चोंट लगी है. कार वाला हादसे के बाद भाग गया.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है.