
FLN मेला आयोजन संदर्शिका निर्माण कार्यशाला SCERT रायपुर हेतु जिले से प्रताप नारायण दास का चयन
विगत दिनों 18.8.2025 से 22.8.2025 तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी रायपुर में FLN मेला आयोजन हेतु संदर्शिका निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महासमुंद जिले से एकमात्र शिक्षक प्रताप नारायण दास प्रधान पाठक राज्य कोर ग्रुप सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से केवल 25 शिक्षकों को ही इस कार्यशाला हेतु चयनित किया गया था।
बताते चलें छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप रजतजयंती के अवसर पर 6.9.2025 को जिला स्तर पर FLN मेला का आयोजन होना है, पश्चात क्रमशः ब्लॉक, संकुल स्तर एवं शाला स्तर पर FLN मेला का आयोजन किया जाएगा।
FLN मेला विभिन्न अवधारणाओं को सीखने के लिए एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका संचालन, अभ्यास तथा आकलन की गतिविधि बच्चों के द्वारा की जाती है तथा वह खेल-खेल में गतिविधियों के माध्यम से एक दूसरे से मिलकर सीखते हैं इसमें शिक्षक की भूमिका केवल अवलोकन करते रहने की होती है। इस तरह से FLN मेला अपने आप में FLN के लक्ष्य को प्राप्त करने का एक अनूठा माध्यम है।
FLN मेला संदर्शिका में हिंदी के चुनिंदा 18 अवधारणाओं में प्रताप नारायण दास के छह नवाचारी अवधारणाओं को SCERT ने उक्त संदर्शिका में स्थान दिया है। विगत सत्र में इनके नवाचार से लाभान्वित छात्रा कुमारी पूर्णिमा मिरी कक्षा दूसरी का चयन राज्य स्तरीय पठन प्रतियोगिता हेतु हुआ था जहाँ छात्रा पुरस्कृत हुई थी।
FLN मेले का मुख्य उद्देश्य 100% बच्चो को सिखाना है। FLN मेला बच्चों को शिक्षा के प्रारंभिक चरण में ही विभिन्न गतिविधियों और खेलों के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान करता है, जिससे उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिलता है।
FLN मेला संदर्शिका में इस पर विस्तृत, क्रमबद्ध एवं सारगर्भित बात की गई है।आगामी दिनों में राज्य के समस्त प्राथमिक शाला के एक-एक शिक्षकों को FLN मेला आयोजन बाबत आवश्यक दिशा निर्देश एवं ट्रेनिंग ऑनलाइन दी जाएगी।
अपने चयन का पूरा श्रेय दास ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को दिया है तथा प्रिंट सामग्री उपलब्ध कराने के लिए संकुल समन्वयक खिरोद्र सोनी जी का आभार व्यक्त किया है।