
जेब में रखे मोबाइल में लगी आग, बाहर निकालते ही हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म हो कर आग पकड़ने लगा। देखते ही देखते हाथ झुलस गया और जांघ जल गई। क्लासरूम में भी मोबाइल फटने के बाद अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं लगी।
दरअसल, शहडोल जिले के देवरी निवासी 36 वर्षीय शिक्षक आशीष कुमार गुप्ता शहडोल के जय सिंह नगर के लारेंस शाइन स्कूल में पढ़ाते हैं। जब वे स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी अचानक उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल गर्म होने लगा। जैसे ही उन्होंने पैंट की जेब से मोबाइल निकालने की कोशिश की तो मोबाइल से धुआं और चिंगारियां निकलने लगीं। मोबाइल इतना ज्यादा गर्म हो गया कि उनकी उंगलियां झुलस गईं और जांघ की त्वचा तक जल गई, मोबाइल को किसी तरह बाहर फेंका गया। जेब से बाहर निकालते ही मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने से क्लासरूम धुएं से भर गया। बच्चों और स्टाफ में हड़कंप मच गया, अगर वक्त रहते मोबाइल जेब से बाहर न निकाला जाता तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
थाने में दर्ज कराई शिकायत
इस घटना के बाद शिक्षक ने पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत की। शिक्षक ने अस्पताल जा कर अपनी महरम पट्टी करवाई। मोबाइल से आहत हुए शिक्षक आशीष का कहना है कि मोबाइल हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। ये कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि सतर्क रहें, सावधानी से इसका इस्तेमाल करे।