news-details

CG : गौवंश तस्करी का भंडाफोड़, 8 नग पशुओं के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

फिंगेश्वर। CG NEWS : आज दिनांक को थाना प्रभारी फिंगेश्वर को प्रार्थी चुमेन्द्र साहू द्वारा सूचना मिला की एक वाहन क्रमांक टाटा 407 सीजी 23 एफ 1590 में तीन व्यक्तियों के द्वारा 08 नग गौवंश को उड़ीसा टेंगनाबास की ओर ले जा रहे है। कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा अपनी टीम तैयार कर प्रार्थी द्वारा दिये सूचना के आधार पर बताये स्थान पहुच घेरा बंदी कर वाहन टाटा 407 क्रमांक सीजी 23 एफ 1590 को रोक वाहन का निरीक्षण करने पर 08 नग गौवंश को बिना चारे पानी के परिवहन करते पाये गये।

  

आरोपियों के पूछताछ किये जाने पर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से मवेशियों को उड़ीसा टेंगनाबास की ओर लेजाना स्विकार किये। आरोपी 1) मोहन खुंटे पिता बुधारू खुंटे उम्र 37 वर्ष 2) खेमन सिन्हा पिता महेसु सिन्हा उम्र 28 वर्ष 3) चेतन निषाद पिता आत्मा राम निषाद उम्र 28 साल साकिन बोरिद थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग. को समक्ष गवाहों के तीनों आरोपियों को विधिवत 08 मवेशियों को अवैध रूप से वाहन में बिना किसी वैध कागजात के परिवहन कर बेचने के नियत से आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा सदन 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 का घटित करना पाये जाने से आरोपीगणों को धारा 35(1) ख बीएनएसएस के तहत् तीनों आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी :-
1) मोहन खुंटे पिता बुधारू खुंटे उम्र 37 वर्ष
 
2) खेमन सिन्हा पिता महेसु सिन्हा उम्र 28 वर्ष

3) चेतन निषाद पिता आत्मा राम निषाद उम्र 28 साल साकिन बोरिद थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.

जब्त सामग्री : 08 नग गाय एवं वाहन क्रमांक टाटा 407 सीजी 23 एफ 1590।


अन्य सम्बंधित खबरें