लाल किला बम विस्फोट मामले में आत्मघाती हमलावर उमर नबी का सहयोगी गिरफ्तार, मिलकर रची थी धमाके की साजिश
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र में हुए कार बम धमाके में कश्मीर के रहने वाले अमीर राशिद अली को गिरफ्तार कर लिया है। राशिद ने ही कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर यह हमला करने की साजिश रची थी। इस धमाके में 10 से ज्यादा लोग मारे गए और 32 लोग घायल हुए थे।
एनआईए के अनुसार जांच में सामने आया कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार अमीर राशिद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी। फोरेंसिक जांच से पुष्टि हुई है कि विस्फोटक युक्त वाहन का चालक उमर उन नबी था। उमर पुलवामा जिले का निवासी था और फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी के जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था। एनआईए ने उमर उन नबी का एक और वाहन भी जब्त किया है। जांच में इस वाहन को भी सबूत जुटाने के लिए बारीकी से परखा जा रहा है। अब तक धमाके में घायल हुए लोगों सहित 73 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी दिल्ली पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर कई राज्यों में जांच कर रही है। एजेंसी कई अहम सुरागों का अनुसरण कर रही है, ताकि इस धमाके के पीछे बड़े षड्यंत्र का पता लगाया जा सके और अन्य शामिल लोगों की पहचान की जा सके। एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि अमीर राशिद अली ने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर धमाके की योजना बनाई थी और दिल्ली आया था, ताकि कार खरीदने और विस्फोटक तैयार करने की प्रक्रिया में मदद कर सके। एनआईए के अनुसार अमीर राशिद अली की गिरफ्तारी से इस मामले में आगे की जांच को मजबूत मदद मिलेगी और संभावित अन्य सहयोगियों को पकड़ने में आसानी होगी।