news-details

CG : तालाब में अचानक गहरे पानी में डूबे 4 बच्चे, दो की तलाश जारी

बिलासपुर। जिले के महमंद ग्राम पंचायत के बाजार के पीछे स्थित बेलभाठा तालाब में आज बड़ा हादसा हो गया। नहाने पहुंचे चार बच्चे अचानक गहरे पानी में डूब गए। इनमें से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चे अभी भी तालाब के अंदर फंसे हुए हैं। मौके पर तोरवा पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तालाब की गहराई पूर्व में अवैध खुदाई के कारण बढ़ गई थी, जिससे हादसा और गंभीर हो गया।

जानकारी के मुताबिक चारों बच्चे शिव विहार इलाके के रहने वाले,प्रियांशु सिँह, ऍम उदयन,पी साईं राव, टी पवन, छुट्टी के दौरान नहाने के लिए बेलभाठा तालाब पहुंचे थे और नहाने के दौरान डूब गए मौजूद लोगो ने दो लड़को प्रियांशु और उदयन को बाहर निकाल लिया लेकिन बाकि और दो किशोरो को बाहर नहीं निकाल सके दोनों की तलाश अभी जारी है,,सूत्रों की माने तो तालाब के एक हिस्से में पिछले पंचायत कार्यकाल में रसूखदारों द्वारा बिना अनुमति के गहरी खुदाई करवाई गई थी। इस अनियमित और अवैध तरीके से हुई खुदाई के कारण तालाब खतरनाक रूप से गहरा हो गया था। आज इसी गहराई की वजह से बच्चे अचानक गड्ढे में फंस गए और दो बच्चे अब भी लापता हैं। पुलिस तलाश अभियान में लगी हुई है।

 

इधर इस हादसे के बाद राजनीतिक आरोप–प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। मौजूदा सरपंच प्रतिनिधि विक्की निर्मलकर ने पूर्व जनप्रतिनिधियों अनिल कैवट और नागेंद्र राय पर तालाब की अवैध खुदाई कराने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले जनप्रतिनिधियों ने खुद ही इस अवैध खनन से होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने की बात कही थी। लेकिन अब जब हादसा हो गया और दो बच्चे तालाब में डूबे हुए हैं, तो हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। प्रशासन और पुलिस लगातार मौके पर मॉनिटरिंग कर रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

वही तोरबा टी आई अभय बैस ने बताया की दो बच्चों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है और दो बच्चे की तलाश जारी है sdrf की टीम को सुचना दे दी गई है अभी तलाश जारी है, लेकिन सोचने वाली बात है की एक घंटे से अधिक समय पहले SDRF की टीम को सुचना दी गई थी लेकिन SDRF की टीम काफ़ी देर बाद पहुंची और अभी रेस्क्यू जारी है।

news-details
news-details

उपरोक्त खुला पत्र जनसंपर्क के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हेतु है.


अन्य सम्बंधित खबरें