news-details

कॉन्टिनेंटल टायर्स ने इंदौर, मध्य प्रदेश में अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया

● इंदौर में नए कॉन्टी प्रीमियम ड्राइव स्टोर का उद्घाटन किया गया 

● नए स्टोर में प्रीमियम उत्पादों के साथ कंप्यूटर द्वारा व्हील एलाइनमेंट, सटीक व्हील बैलेंसिंग, टायरों में नाइट्रोजन गैस भरने की सुविधा और प्रीमियम अलॉय व्हील जैसी सेवाएँ भी उपलब्ध हैं
       
इंदौर, नवम्बर 2025: प्रमुख प्रीमियम टायर निर्माता कॉन्टिनेंटल टायर्स ने इंदौर, मध्य प्रदेश में अपनी नई कॉन्टिनेंटल प्रीमियम ड्राइव (सीडीपी) डीलरशिप का शुभारंभ किया है। यह नया आउटलेट टायर ट्यून अप द्वारा संचालित है, जो मध्य भारत में कॉन्टिनेंटल की उपस्थिति को अधिक सुदृढ़ता प्रदान करता है। साथ ही यह पूरे देश में प्रीमियम टायर आसानी से उपलब्ध कराने के लिए कंपनी की प्राथमिकता को दर्शाता है।

यह नव उद्घाटित स्टोर 3,000 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में निर्मित है, जो 64, मैकेनिक नगर, वॉउ होटल के पास, सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने, विजय नगर, भमोरी, इंदौर- 452010 पर स्थित है। इसे एक ऐसे सुविधा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है, जहाँ ग्राहकों को कॉन्टिनेंटल की सभी प्रीमियम टायर और आधुनिक सुविधाएँ, जैसे- कंप्यूटर द्वारा व्हील का एलाइनमेंट, सटीक व्हील बैलेंसिंग, नाइट्रोजन गैस भरने की सुविधा और प्रीमियम अलॉय व्हील एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।

एक व्यावसायिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहे इंदौर में वाहनों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है, जो इसे कॉन्टिनेंटल की विस्तार योजनाओं के लिए एक आदर्श बाज़ार बनाता है। इस नए सीडीपी स्टोर में ग्राहक कॉन्टिनेंटल के उच्च गुणवत्ता वाले टायरों और टायर ट्यून अप की विशेषज्ञता दोनों का अनुभव एक ऐसी डीलरशिप के जरिए कर सकते हैं, जो पिछले छह दशकों से भरोसेमंद सेवाएँ उपलब्ध करा रही है।

कॉन्टिनेंटल टायर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक समीर गुप्ता ने कहा, “इंदौर में इस नए सीडीपी स्टोर के साथ, हम कॉन्टिनेंटल के माध्यम से मध्य प्रदेश के ग्राहकों तक सुरक्षा, नई तकनीक और आरामदायक ड्राइविंग के अनुभव को सहज रूप से पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं। भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण विकासशील बाज़ार है। ‘इन द मार्केट, फॉर द मार्केट’ के सिद्धांत के तहत हम लगातार अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं और देशभर में ग्राहकों से अपने रिश्ते को मजबूत बना रहे हैं।"

टायर ट्यून अप के मालिक रफ़ीक़ खान ने कहा , “टायर ट्यून अप 1956 से ही इंदौर की ऑटोमोबाइल यात्रा का हिस्सा रहा है। कॉन्टिनेंटल के साथ हमारी साझेदारी हमें अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएँ इंदौर के ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद करती है। सीडीपी का यह आउटलेट न केवल प्रीमियम उत्पाद उपलब्ध कराएगा, बल्कि ग्राहकों को सेवा का वही बेहतरीन अनुभव भी प्रदान करेगा, जिसकी उम्मीद वे पिछले कई दशकों से हमसे करते आए हैं।"


अन्य सम्बंधित खबरें